प्रिय अभिभावक महोदय
सूचित किया जाता है कि दिनांक 28 मई 2025 से रचनात्मक मूल्यांकन-1परीक्षा अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुरू है I इसलिए यदि स्कूल फीस अब तक जमा नहीं किए हैं तो परीक्षा से पहले अवश्य जमा करा दे अन्यथा आपके बच्चे परीक्षा से वंचित रहेंगे l
परीक्षा कार्यक्रम के लिए मोबाइल ऐप में exam time table मेन्यू देखे l
Note : 1. महोदय बच्चों को परीक्षा अवधि के दौरान परीक्षा पैड, लंच बॉक्स, वाटर बोतल, ज्योमेट्री बॉक्स ही दे अन्य कोई चीज़ न दे l
2. जिन विद्यार्थियों के पास प्रवेश -पत्र (एडमिट कार्ड) नहीं है वैसे विद्यार्थी परीक्षा से वंचित रहेंगे जिसके लिए अभिभावक महोदय स्वयं जिम्मेवार है I
3. विद्यालय का app Download अवश्य कर लें
Play Store में टाइप करे gd public school
इसके बाद आपको gd public स्कूल ka logo दिखेगा उसे install करे उसके बाद user id में मोबाइल no दे जो विद्यालय में रजिस्टर्ड है और पासवर्ड में 12345 दे उसकेबाद login करे
अथवा नीचे दिए गए link पर क्लिक करें https://play.google.com/store/apps/details?id=com.schoolerp.gdpschoolapp
2. किसी तरह का सूचना के लिए मोबाइल aap को देखते रहे l
"हम अपने बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है"
धन्यवाद:
निवेदक
प्राचार्य
जी. डी. पब्लिक स्कूल रतनपुरा भगवानपुर वैशाली